पटना, अक्टूबर 19 -- बिहार चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस चुनाव में कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो टिकट नहीं मिलने पर या टिकट काटे जाने पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। रविवार को पटना में एक ऐसे ही नाराज नेताजी प्रदर्शन करते नजर आए। टिकट नहीं मिलने से नाराज राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता मदन साह ने पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान उनका कुर्ता फटा था और वो वहीं जमीन पर लेट गए। कुर्ता फाड़ कर राबड़ी आवास के बाहर जमीन पर लेटे मदन साह मधुबन विधानसभा सीट से राजद के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन इस सीट से जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तब वो अचानक राबड़ी आवास के बाहर पहुंच गए। यहां वो रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। वो रो-रोकर टिकट नहीं मिलने का दर्द बयां कर रहे थे। मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि राजद न...