नई दिल्ली, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन की ज्यादातर तैयारियां आपने कर ली होंगी। आउटफिट भी लगभग-लगभग तय हो गया होगा। अब अगर आपने भी यही डिसाइड किया है कि रक्षाबंधन पर आप कुर्ता या सूट वियर करने वाली हैं, तो आपके लिए कुछ फैशन हैक जानना जरूरी है। दरअसल कई लड़कियों और महिलाओं की शिकायत रहती है कि कुर्ता पहनकर वो और भी ज्यादा मोटी लगती हैं और उनकी हाइट भी कम लगती है। यही वजह है कि वो कुर्ता या सूट पहनने में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं। अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है, तो टेंशन वाली बात नहीं है। क्योंकि कुछ फैशन हैक अपनाकर आप खुद को स्लिम और टॉल भी दिखा सकती हैं। तो बिना देरी किए, आइए जानते हैं इन कमाल की स्टाइलिंग टिप्स को।लॉन्ग कुर्ता वियर करें कुर्ते की लंबाई का बॉडी शेप पर काफी असर पड़ता है। शॉर्ट कुर्ती आपको मोटा और छोटा दिखाती है। वहीं लॉन्...