मैनपुरी, जुलाई 12 -- पूर्वी पाकिस्तान के विस्थापितों के लिए आरक्षित की गई जमीन पर किए गए मकान निर्माण की तकनीकी जांच के लिए सिविल जज जूनियर डिवीजन शनिवार को दन्नाहार पहुंचे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उन्होंने तकनीकी जांच कराई। सिविल जज अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल करेंगे। दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम जिंदपुर में पूर्वी पाकिस्तान के विस्थापितों की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है। इसकी शिकायत हाईकोर्ट में दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने पिछले माह सिविल जज को भेजकर मकान को सुनवाई पूरी होने तक कुर्क करा दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट के निर्देशों की अवहेलना का आरोप लगाकर फिर से याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने फिर सिविल जज जूनियर डिवीजन को मौके की जांच करने के लिए भेजा। शनिवार को सिविल जज ने मौके पर जाकर तकनीकी जांच की और मकान निर्माण की वास्तुस...