मोतिहारी, अप्रैल 29 -- मधुबन,निसं। पुलिसिया कार्रवाई के भय से एक कुर्की जब्ती के वारंटी ने मधुबन थाने की पुलिस के समक्ष सोमवार को सरेंडर कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि सरेंडर करने वाला कुर्की वारंटी दुलमा ग्राम का गुड्डू सिंह है। बताया कि न्यायालय के आदेश पर मधुबन पुलिस तीन घरों में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। इस दौरान कार्रवाई के भय से एक वारंटी ने सरेंडर कर दिया। जिसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है। बाजीतपुर ग्राम में कुलदीप महतो व विकास राम के घर पर भी कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी। कुर्की की कार्रवाई में पीएसआई नीतू राज,नवीन कुमार,एसआई शैलेश कुमार,दिनेश सिंह सहित महिला पुरूष पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...