जहानाबाद, नवम्बर 22 -- घोसी, निज संवाददाता ओकरी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुर्की जब्त के वारंटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पवन दास ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर आनतपुर गांव में छापेमारी कर सुनील बिंद, जयराम बिंद एवं सुधीर बिंद को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। वहीं ओकरी में पुलिस छापेमारी कर समरु यादव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को भी जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...