लखीसराय, जून 16 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सूर्यगढ़ा पुलिस के द्वारा रविवार को खेमरणी स्थान गांव में हत्याकांड के फरार दो आरोपियों के घरों में कुर्की जब्ती का कार्य थानाध्यक्ष की अगुवाई में शुरू किया गया था। एक दरवाजा अभी टूटा ही था कि रविराज हत्याकांड के दो आरोपियों रूदल यादव एवं सेंटू यादव के द्वारा जमुई मलयपुर में आत्म समप्रण की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष भगवान राम की बातचीत कराई गई। अब थानाध्यक्ष के द्वारा सोमवार को दोनों आरोपियों को लाया जाएगा। रंजीत कुमार अपर थानाध्यक्ष समेत अन्य थे। पिछले वर्ष नवंबर माह में रविराज यादव की हत्या कर दी गई थी। दो आरोपियों की पहले गिरफ्तारी की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...