मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने व इसे प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए 12 बिंदुओं पर निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए कुर्की-जब्ती के तहत प्रॉपर्टी अटैच करने की कार्रवाई तेज की जाएगी। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए डीजीपी ने सूबे के सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को इस संबंध में पत्र भेजकर कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया है। 12 बिंदुओं पर जारी निर्देश में कहा गया है कि पुलिस के जवान सड़क पर दिखें, इसके लिए जमादार से लेकर वरीय स्तर के अधिकारी दिन-रात व संध्या में गश्ती करेंगे। स्पीडी ट्रायल सेल को मजबूत बनाने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष डीएसपी व इंस्पेक्टर को इसकी कमान दी जाएगी। आपराधिक गतिविधियों के हॉट स्पॉट को चिह्नित करके उसके प्रबंधन...