मोतिहारी, जून 17 -- पताही (निज संवाददाता) पताही थाना क्षेत्र के गोनाही निवासी एक अभियुक्त के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की करने गई पुलिस को कुर्की के दौरान अभियुक्त के घर से बरामद सूटकेश से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है जिसे जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार रविवार को थाना क्षेत्र के गोनाही निवासी रुकेश कुमार के घर कुर्की की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी क्रम में अभियुक्त के घर से एक सूटकेश बरामद हुआ जिसमें छुपा कर रखा गया एक देशी कट्टा बरामद हुआ। बरामद कट्टा को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...