शामली, दिसम्बर 20 -- कैराना। महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी। इसके बाद आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। गत 14 सितंबर को नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका निकाह कांधला निवासी युवक के साथ हुआ था। पति से विवाद के चलते न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन चल रहा था। इसी बीच पति ने बात करने के बहाने उसे पानीपत रोड पर स्थित एक होटल में बुलाया था। जहां पर पति की मौजूदगी में नदीम ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी, जिसके चलते पीड़िता के पति ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत करा ली थी। जबकि नदीम निवासी मोहल्ला इदरीश बेग विहार कांधला फरार चल र...