नवादा, दिसम्बर 25 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के रामनगर प्रशांत हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुर्की के डर से हत्याकांड के सात आरोपितों ने नवादा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। छह आरोपितों ने 22 दिसम्बर को तथा एक ने 23 दिसम्बर को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे इन सभी आरोपितों के घरों में 18 व 19 दिसम्बर को कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया था। सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार ने नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के साथ शहर में इनके घरों पर जाकर स्वयं इश्तेहार लगवाया था और परिजनों को दो दिनों के भीतर इन्हें आत्मसमर्पण कराने का अल्टीमेट दिया था। आत्मसमर्पण नहीं करने पर इनकी सभी अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर लिये जाने की चेतावनी दी गयी थी। इश्तेहार व चेतावनी का असर दिखाई पड़ा और आरोपितों ने 3 से 4 ...