मोतिहारी, अप्रैल 27 -- संग्रामपुर,निसं। पुलिस दबिस व कुर्की के डर से मारपीट व चेक बाउंस मामले में दो ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि चेक बाउंस मामले में कुर्की के आरोपी भूषहा गांव के नन्दकिशोर राय व मारपीट मामले में कुर्की के आरोपी इन्द्रगाछी गांव के रामेश्वर महतो ने कुर्की व पुलिस दबिश से थाना में सरेंडर किया।दोनो को न्यायिक हिरास में भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...