कौशाम्बी, जुलाई 22 -- आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे में कुर्की की कार्रवाई शुरू होने पर भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। पूर्व जिलाध्यक्ष को 20 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी गई है। अभियोजन के अनुसार, वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट 25 जनवरी को कोखराज थाना में तहरीर देकर बताया कि सिराथू विधानसभा सीट के प्रत्याशी रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव में उनका फोटो लगा कैलेंडर भाजपा की जिलाध्यक्ष रहीं अनीता त्रिपाठी कोखराज क्षेत्र में पाल डेयरी के समीप बांट रही थी। साथ ही बिना परमीशन चुनावी जनसभा कर रही थीं। उनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद थे। मामले में पुलिस ने उस वक्त पूर्व जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया ...