गया, जुलाई 11 -- अवैध तरीके से बालू चोरी करने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने व गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के मामले के आरोपित कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बीच सरेंडर कर दिया। गया जी जिला के मेन थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने को पहुंची थी। इसी बीच बिहार के कटिहार जिला स्थित नगर थाना में आरोपी नीतीश कुमार उर्फ दीपू (पिता- विजेन्द्र शर्मा) ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने नीतीश को गिरपफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि नीतीश अलीपुर थाना के टॉप टेन अपराधी में शामिल है। जुलाई, 2019 में बालू चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा था। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस पर पथराव करते हुए छुड़ा लिया गया था। पुलिस ने इस दौरान एक बालू लदा ट्रैक्टर ज...