बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने थानाक्षेत्र के दुबौला चौकी इलाके में एनआई एक्ट के तहत मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी के घर दोपहर बाद कुर्की करने पहुंची। टीम के पहुंचे आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जाता है कि मुकदमे में वांछित लंबे समय से फरार था, जिसके विरुद्ध पुलिस ने एनबीडब्ल्यू के बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की थी। सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुरादी कराकर कुर्की की कार्रवाई करने पहुंची तो आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले आई। मामला कप्तानगंज थानाक्षेत्र के दुबौला चौकी अंतर्गत मदनपुरा गांव का है। उक्त गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार के विरुद्ध न्यायालय में केस चल रहा था। जिसमें आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। प्राथमिक प्रक्रिया पूरी ...