वार्ता, मार्च 1 -- राजस्थान में एक नगर परिषद ठेकेदार को उसके द्वारा किए गए कामों के लिए भुगतान नहीं कर रहा था। ठेकेदार ने वकील के माध्यम से नोटिस भी भिजवाए, फिर भी नगर परिषद ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद कोर्ट ने नगर परिषद के खिलाफ कुर्की के आदेश दिए। जब टीम कुर्की करने पहुंची तो तुरंत ठेकेदार को बकाए रकम का भुगतान किया गया। राजस्थान में बारां नगर परिषद में निर्माण कार्य करने वाले एक ठेकेदार का पांच वर्ष पुराना भुगतान नहीं करने पर डिस्ट्रक्ट कोर्ट के कुर्की आदेश लेकर पहुंचे कुर्की दल को देखकर नगर परिषद के अधिकारी ने तुरंत 50 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद कुर्की टाल दी गई। जयपुर की नीरानिया कंट्रक्शन कंपनी संचालक बाबूलाल ने बताया कि पांच वर्ष पहले बारां शहर के कुछ चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम किया था। इसका भुगतान तब से ही ...