रांची, अगस्त 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअतुल कुरैश चौरासी पंचायत की ओर से आजाद बस्ती स्थित असलम बैक्वेट हॉल में शनिवार को कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। अफसर कुरैशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में रांची समेत राज्यभर से लोग जुटे। कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से झारखंड में मीट बोर्ड का गठन, एकल विंडो सिस्टम लागू करने, डेवलपमेंट व कोचिंग सेंटर खोलने की मांग की गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष कनव्वर अली कुरैशी और महासचिव आशिकीन कुरैशी ने कहा कि झारखंड में कुरैशी समाज की लगभग छह लाख आबादी है, लेकिन समाज के नेतृत्व का निर्माण नहीं हो पाया है। हर स्तर पर समाज बहुत पीछे है। समाज के लोगों का परिवार पालन-पोषण, पशु व्यापार मुश्किल हो गया है। मीट व्यापार में सुधार की जरूरत है। मीट व्यापार लाखों लोगों के रोजी-रोटी से जुड़ा व्यापार है। इस व्या...