लोहरदगा, सितम्बर 4 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखण्ड के कुरैशी समाज की परेशानियों से अवगत कराने को लेकर जमीयत उल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड के अध्यक्ष अफसर कुरैशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को झारखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री (शहरी विकास और आवास विभाग) सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि कुरैशी समाज, झारखण्ड में लगभग छह लाख की जनसंख्या में है। कुरैशी समाज बहुल जिले रांची, लोहरदगा, जमशेदपुर, गिरिडीह, धनबाद, गुमला, चाईबासा, हजारीबाग, चतरा, पलामू, गढ़वा, बोकारो, रामगढ़, लातेहार आदि जिलों में हैं। परन्तु इस समाज के नेतृत्व का निर्माण नहीं हो पाया है। प्रतिनिधित्व में बहुत पीछे हैं। कुरैशी समाज एक व्यापारी समाज है। जो अपने परिवार का पालन-पोषण पशु व्यापार, मीट व्यापार द्वारा करता है। मगर अब यह व्य...