संभल, जून 1 -- संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित कुरैशी बॉन मिल स्वामी ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर चाहरदीवारी कर ली थी। शनिवार को तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी से दीवार को गिराकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। करीब 137 एअर (दो बीघे से अधिक) भूमि पर तारिक अली, साबिर, शाकिर, फारिक और इकतारा पत्नी गुलाम ने अवैध रूप से चाहरदीवारी, गेट और कमरा बनाकर कब्जा कर लिया था। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सतेन्द्र चाहर, पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। भूमि की नापजोख के बाद जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराया गया। प्रशासन ने बताया कि कब्जाधारकों पर धारा 67 के अंतर्गत 4 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया था। इसके खिलाफ उन्होंने डीएम कोर्ट में...