मुरादाबाद, फरवरी 27 -- कुरैशी बिरादरी की महापंचायत गुरुवार को नगर के कुरैशी मैरिज हॉल में संपन्न हुई। महापंचायत में क्षेत्र के नगर और ग्रामीण अंचल के अलावा उत्तराखंड के काशीपुर रामनगर और रामपुर जनपद के जिम्मेदार कुरैशी बिरादरी के लोगों ने शिरकत की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शादी के दौरान होने वाली फिजूल रस्मों और बेवजह के खर्चों पर पाबंदी लगाने के साथ ही दहेज की नुमाइश पर अंकुश लगा दिया गया। पंचायत के नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना वसूलने और मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया गया। महापंचायत का संचालन कर रहे अजी आपको कुरैशी ने बताया कि रिश्ते के जवाब में केवल पांच लोग ही जाएंगे और कोई लेनदेन नहीं किया जाएगा। त्योहारी, अफ्तारी, मुबारिकी , नए साल का गिफ्ट ,मेहंदी, पान और ईद के कपड़ों पर रोक रहेगी। शादी का दिन तय करने की प्रक्रिय...