फरीदाबाद, अप्रैल 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला नगर योजनाकार (एनफोर्समेंट) टीम की ओर से गांव कुरैशीपुर और सरुरपुर में नौ एकड़ में फैली तीन अवैध कॉलोनियों में ताेड़फोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान दो औद्योगिक इकाइयाें के साथ चार पक्के निर्माण, 50 डीपीसी और सड़क नेटवर्क को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। जिला एनफोर्समेंट अधिकारी राहुल सिंगला को कई दिनों से गांव कुरैशीपुर और सरुरपुर सहित एक अन्य क्षेत्र में कुछ डीलर कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग कर भोली-भाली जनता को धोखा दे रहे हैं। अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। सूचना के आधार पर बुधवार को तोड़फोड़ के लिए टीम गठित की गई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एटीपी सचिन चौधरी को लगाया गया। बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची। दो जेसीबी से कॉलोनियों में तोड़फोड़ शुरू की तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। ...