कटिहार, सितम्बर 25 -- सालमारी, एक संवाददाता। कुरूम से बलिया बेलौन होते हुए सालमारी पथ का चौड़ीकरण कार्य में संवेदक एवं कनीय अभियंता की लापरवाही के कारण प्रत्येक सप्ताह कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना होती है। बुधवार को ग्राम पंचायत बेलौन के ढांगी गांव के पास टोटो पलटने से कई लोग घायल हो गया। एक महिला की स्थिति गंभीर है। मुखिया संघ अध्यक्ष सह बेलौन मुखिया मेराज आलम, प्रदीप दास ने कहा की सड़क चौड़ीकरण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है। चार माह से सड़क चौड़ीकरण का काम बंद है। सड़क के किनारे गड्ढा खोद कर सड़क पर गिट्टी डाल कर छोड़ दिये जाने से इस तरह की दुर्घटना हो रही है। उन्होंने कहा की पथ चौड़ीकरण का काम बंद होने के कारण इस पथ पर लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क के किनारे किनारे मिट्टी खोद कर जगह जगह छोड़ दिये जाने या गिट्टी...