चक्रधरपुर, मई 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के केंद्रों पंचायत के कुरुलिया गांव के पास स्थित नवभारत पब्लिक स्कूल के समीप बुधवार की दोपहर सवारी गाड़ी पलटने से आठ ग्रामीण घायल हो गए। इसके बाद सभी घायलों को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने वाहन में लादकर अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर से सवारी गाड़ी में बैठकर ग्रामीण भलियाडीह जा रहे थे। इसी दौरान चक्रधरपुर से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित नवभारत पबिलक स्कूल के पास सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दो पलटी मार दिया। जिससे सवारी गाड़ी में बैठक करीबन आठ लोग घायल हो गए। घायलों में भलियाडीह गांव निवासी मानी ...