गुमला, जुलाई 22 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । कुरुमगढ़ पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जंगल से सखुआ के बोटे काटकर ले जा रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मुनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग सखुआ के मोटे-मोटे पेड़ काटकर पिकअप और बोलेरो वाहन से तस्करी की तैयारी में हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। मौके पर एक बोलेरो वाहन (जेएच01ए 9568) पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था, जिसे दबोच लिया गया। कुछ दूरी पर एक पिकअप वाहन (जेएच01ईवी1273) में सखुआ के बोटे लोड किए जा रहे थे। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भाग निकले, लेकिन पांच तस्कर पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में उपेन्द्र कुमार कोटाम, आशुतोष कुमार कोटाम, लड्डू लाल हिन्दपीढ़ी,रांची, शमशेर हिन्दपीढ़ी और असबी हिन्दपीढ़ी रांची शामिल हैं। ...