गुमला, जून 15 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव में शनिवार दोपहर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त बलिराम खड़िया ने टांगी से हमला कर 31 वर्षीय रीना देवी नामक महिला को मार डाला और खुद भी कुंए में कूद गया। इससे पूर्व विक्षिप्त ने दो महिलाओं महिलाओं और एक बच्चे को लाठी से घायल कर दिया। दोनो महिलाओं और चार वर्षीय अनुज खड़िया को स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बलिराम ने सबसे पहले रास्ते में खेल रहे छोटे बच्चे अनुज खड़िया पर डंडे से हमला किया। फिर जंगल में लकड़ी चुन रही दो महिलाओं को भी घायल कर दिया। इसके बाद वह रीना देवी के घर पहुंचा और पानी मांगने के...