गुमला, जून 15 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को पशु तस्करी के खिलाफ सफलता मिली है। शुक्रवार की रात करीब दो बजे थाना प्रभारी मुनेश तिवारी को सूचना मिली कि रोघाडीह जंगल के रास्ते 21 गोवंशीय पशुओं की तस्करी की जा रही है। इसके आलोक में थाना प्रभारी मुनेश तिवारी और एएसआई अनुज पासवान ने अपनी टीम के साथ तत्काल छापामारी की। पुलिस को आता देख पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी 21 गोवंशीय पशुओं को जब्त कर थाना ले आई। शनिवार को कुरुमगढ़ थाना पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए इन जब्त किए गए गोवंशों को स्थानीय मुखिया सीताराम मुंडा और ईश्वर खेस के हाथों से आदिम जनजाति परिवारों और दिव्यांग व्यक्तियों के बीच जिम्मानामा लिखाकर खेती के लिए वितरित कर दिया। थाना प्रभारी मुनेश तिवारी ने बताया कि...