गुमला, अगस्त 14 -- चैनपुर। कुरुमगढ़ थाना परिसर में बुधवार को चहेल्लुम पर्व और जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिनिधिगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे दोनों त्योहार शांति और सद्भावना के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएं। साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील की और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहने की बात कही।बैठक में अनुज कुमार पासवान, ईश्वर खेस (बरडीह मुखिया), पंचायत समिति सदस्य बामदा, पंचायत समिति सदस्य बरडीह और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...