गुमला, जून 5 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के समीप बुधवार अपराह्न सड़कहादसे में 24 वर्षीय शिव मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ऑटो में सवार होकर कुरुमगढ़ थाना जा रहे थे। थाना के पास एक ढलान पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सभी सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घायलों में टेंपो चालक सोमनाथ मुंडा सहित भिखराम असुर, बिरसू असुर, चयू असुर, झलकी असुर,भादो असुर, सुंदरी असुर, अगनू असुर, युवरानी असुर, बंधन असुर और बीजमू असुर शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने शिव मुंडा को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला युवरानी असुर के प्रेम प्रसंग से जु...