नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक शख्स की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर घराडसी गांव के पास दोनों तेज रफ्तार कारें भिड़ गईं। स्विफ्ट कार में 6 लोग सवार थे और वे माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। घटना सोमवार सुबह 7 बजे की है। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ है। स्विफ्ट में बुबका गांव का रहने वाला परिवार सवार था। परिवार के 6 लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में से लोगों को गेट काटकर निकालना पड़ा। मरने वालों की पहचान प्रवीण पुत्र स्वराज, पवन और राजेंद्र के त...