देहरादून, जनवरी 22 -- हरिद्वार। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड और हरियाणा के जिला व महानगर कांग्रेस अध्यक्षों के परिवारजनों से मुलाकात की। इसी क्रम में हरिद्वार महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग अपने परिवार के साथ राहुल गांधी से मिले। मुलाकात के दौरान अमन गर्ग ने राहुल गांधी को हरिद्वार क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के दौरान हुई यह भेंट कांग्रेस परिवार की वैचारिक निरंतरता और पारिवारिक जुड़ाव का प्रतीक है। इस अवसर पर अमन गर्ग के पिता विपिन गुप्ता ने राहुल गांधी से भावुक होते हुए कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य का विषय है कि उन्हें क...