झांसी, फरवरी 23 -- झांसी,संवाददाता कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला यात्री का बैग चोरी हो गया। बैग में सोने की दो अंगूठी सहित नगदी व मोबाइल फोन रखा था। यात्री ने दिल्ली पहुंचने पर जीआरपी में मामला दर्ज कराया है। दिल्ली के रतिया मार्ग संगम बिहार निवासी सहादत खान पुत्र पान खान पत्नी के साथ 12 जनवरी को खजुराहो से निजामुद्दीन जाने के लिए ट्रेन नम्बर 11841 कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस के कोच नम्बर बी-2 की सीट नम्बर 41 एवं 44 पर यात्रा कर रहे थे। गाड़ी झांसी स्टेशन पहुंची, तभी सहादत की पत्नी हसीना बेगम का हैडबैग चोरी हो गया। बैग में एक तोला की सोने की दो अंगूठी, मोबाइल फोन, 6 हजार रुपए नगद सहित अन्य दस्तावेज व सामान रखा हुआ था। दिल्ली पहुंचकर यात्री ने जीआरपी में शिकायत की। जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच लिए झांसी ट्रांसफर कर दी है।

हिंदी हिन्...