पाकुड़, नवम्बर 22 -- हिरणपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ की ओर से शुक्रवार को हाथकाठी पंचायत भवन परिसर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डालसा सचिव रूपा वंदना कीरो अपनी टीम के साथ लोगों के बीच पहुंची। पंचायत के मुखिया रगदा सोरेन ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी ने किया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं, उनके लाभ तथा चयन प्रक्रिया के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। अपने संबोधन में डालसा सचिव रूपा वंदना कीरो ने सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बाल विवाह, डायन प्रथा और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसी बुराइयां समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। इन्हें जड़ से मिटाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरतमंदो...