हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता विधायक बंशीधर भगत ने रविवार को गुनीपुर गौना ग्राम पंचायत स्थित कुरिया गांव में नवनिर्मित नलकूप का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नाबार्ड की मदद से बने नलकूप से स्थानीय जनता व काश्तकारों को फायदा पहुंचेगा। ग्रामीणों ने विधायक भगत का आभार जताया है। विधायक भगत ने बताया कि शिलान्यास के ठीक एक साल बाद निर्माण पूरा हुआ है। बताया कि नलकूप निर्माण के लिए 1.24 करोड़ का बजट जारी हुआ था। इस नलकूप से क्षेत्र के 5000 से अधिक लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारे क्षेत्र के कई किसान भाइयों की मांग थी कि यहां एक नलकूप की आवश्यकता है। इस पर उन्होंने योजना को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल करवाने की पैरवी की। विधायक भगत ने स्थानीय नागरिक श्याम सिंह बिष्ट के नलकूप योजना...