सुपौल, जुलाई 22 -- शराब की डिलिवरी लेने आया था दोनों भाई, रंगे हाथ त्रिवेणीगंज पुलिस ने दबोच लिया कुरियर कंपनी के कार्यालय में घेराबंदी करने पर पुलिस के जाल में फंसा तस्कर पिता के साथ मिलकर दोनों भाई दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेचता था महंगे दामों में त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब तस्कर दूसरे ाज्यों से चोरी-छिपे शराब मंगवाकर उसे मुंह मांगी कीमत पर बेचकर मोटा पैसा कमाते हैं। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के डर से शराब बेचने वाले ऐसे लोग तस्करी का ऐसा-ऐसा जुगाड़ ढूंढ़ निकालते हैं जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह जाती है। ताजा मामला त्रिवेणीगंज का है जहां शराब तस्करी में शामिल दो भाई कुरियर के जरिए शराब मंगवाकर उसे आराम से बेच रहा था और किसी को शक भी नहीं हो रहा था। हालांकि उसका यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं च...