मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। ऑनलाइन शॉपिंग का सामान डिलिवर करने वाली कुरियर कंपनी के मैनेजर पर दो लाख रुपये के गबन के आरोप में सदर थाना में केस दर्ज कराया गया है। इसमें कंपनी के प्रतिनिधि आदित्य कुमार ने आरोप लगाया है कि शेरपुर स्थित शाखा के प्रबंधक मैनेजर मो. इश्तेयाक कुढ़नी के गोरिगामा डीह गांव का निवासी है। उसने कंपनी के द्वारा डिलिवर कराए गए सामान के एवज ग्राहकों से वसूली के दो लाख पांच हजार रुपये गबन कर लिया गया है। वह कंपनी में नहीं आ रहा है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...