मेरठ, नवम्बर 21 -- मेडिकल थाने में ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी कुरियर कंपनी के डिलीवरी मैन ने दो लैपटाप हड़प लिए। कंपनी की ओर से डिलीवरी मैन व ग्राहक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मैटरिक्स फाइनेंस सोल्यूशन कंपनी के सुपरवाइजर मानेन्द्र कुमार ने बताया कि कंपनी में आशुतोष निवासी कांशीराम कालोनी डिलीवरी मैन के रूप में काम करता है। 11 जून 25 को उसे एप्पल के दो लैपटाप डिलीवरी के लिए दिए गए। शाम को वह लैपटॉप का बॉक्स लेकर वापस आया, उसमें लैपटाप नहीं थे सिर्फ खाली बैग थे। आशुतोष से जानकारी की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसी बीच ग्राहक ने भी अपने लैपटाप के आर्डर निरस्त कर दिया। मानेन्द्र ने आरोप लगाया कि लैपटाप गायब करने में डिलीवरी मैन व ग्राहक की मिलीभगत है। उन्होंने कार्रवाई की बात कही तो आशुतोष की मां ने 3.85 लाख रुपया देने को कहा। अब ...