सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुराश प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को अपनी कुश्ती कौशल से प्रभावित किया। डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता 20 दिसंबर तक जारी रहेगी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 बालिका वर्ग में 24 किग्रा भार वर्ग में तमिलनाडु की माधुश्री आरडी ने पहला स्थान हासिल किया। आंध्र प्रदेश की कोनेपल्ली कीरथाना दूसरे और महाराष्ट्र की अनवी बालाजी गायकवाड़ एवं हिमाचल प्रदेश की अर्चना कुमारी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया। वहीं, विद्या भारती की मनवीर कौर, पंजाब की सोनाक्षी, गुजरात की छावड़ा खुश्बू एवं छत्तीसगढ़ की त्रिसा गवांदे पांचवें स्थान पर रही। 28 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली की राशि ने पहला स्थान जीता, त्रिपुरा की दीपानिता दूसरे ...