सहारनपुर, नवम्बर 15 -- 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय बालक-बालिका कुराश प्रतियोगिता में सहारनपुर की टीम ने बाराबंकी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में चैंपियनशिप अपने नाम की। चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल योगेन्द्र कुमार सिंह ने चैंपियन टीम को ट्रॉफी प्रदान की। जिला क्रीड़ा सचिव प्रवीन चौधरी ने बताया कि सब जूनियर से सीनियर वर्ग तक सहारनपुर के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। दुर्गा, सिमरन, तनीशा, मुद्रिका बंसल, ज्ञानवी आदिवाल, वंशिका, आलिया अली, रक्षिता यादव, ईशा सैनी, सलोनी, चिराग, सिद्धार्थ कुमार, पारस कश्यप, नैतक कुमार, देवांश जैन, हर्षित धीमान और मो. नोमान ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने ब...