सहारनपुर, अक्टूबर 31 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एसडी इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मण्डल स्तरीय बालक एवं बालिका विद्यालयीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबले में सहारनपुर मंडल की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय कुराश संघ के राष्ट्रीय सचिव विक्रांत कुमार और क्रीड़ा अधिकारी राहुल चोपड़ा ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया। सब-जूनियर बालिका वर्ग में दुर्गा, पलक चौधरी, सिमरन, सुहाना, मानवी, अक्षु चौधरी, तनीषा और जोया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर बालिका वर्ग में मुद्रिका, दीपिका पाण्डे, ज्ञानवी, वंशिका त्यागी, मनजोत, आकांक्षी, वंशिका और आलिया ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में रक्षिता यादव, ईशा सैनी, शबीना, सानिया, गौरी, इरम, सल...