बाराबंकी, अक्टूबर 30 -- बाराबंकी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की जनदीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम हाल में किया गया। बालक व बालिका वर्ग की इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।प्रतियोगिता में अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज राजकमल रोड, जीआईसी निदूरा, जीआईसी बेलहरा, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज दरियाबाद, नेशनल इंटर कॉलेज फतेहपुर व यूपीएस रसूलपुर के खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सब-जूनियर वर्ग में 25 किलो भार में शौर्य प्रताप सिंह, 30 किलो भार वर्ग में हम्मा सिद्दीकी, 35 किलो भार वर्गमें चंदन, 40 किलो भार वर्ग में प्रिंस गौतम, 50 किलो भार वर्ग में मो. असद व 55 किलो भार वर्ग में रितेश कुमार ने बाजी मारी।जूनियर वर्ग में 40 किलो भार वर्ग में सत्...