गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- गाजियाबाद। सब जूनियर स्टेट कुराश चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड समेत कुल 34 पदक जीतकर गाजियाबाद का मान बढ़ाया है। चैंपियनशिप का आयोजन 16 व 17 अगस्त को सहारनपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुआ। चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल का दबदबा रहा जिसने 10 गोल्ड समेत 34 पदक के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप भी जीत ली। स्कूल की फिजिकल एजुकेशन कोर्डिनेटर मंजू नायाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में 41 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 34 खिलाड़ियों ने पदक जीते। बालिका वर्ग में स्कूल ने सभी 10 गोल्ड मेडल जीते। बालिका वर्ग में आठ रजत व छह कांस्य पदक भी जीते। बालिका वर्ग में मैथिली चौधरी, पूर्णा भारद्वाज, सेजल सबीखी, तृप्ति त्यागी, अद्विका तिवारी, हुमैरा चौधरी, अहिल्या सिंह, अमोलिका सि...