लखीसराय, फरवरी 26 -- चानन, निज संवाददाता। गर्मी शुरू होने के पूर्व भी पहाड़ी इलाके में बसे लोगों का पानी की किल्लत सताने लगा है। भलूई पंचायत के महादलित टोला कुराव वार्ड नंबर 05 में पानी की समस्या गहराने लगा है। जलवायु परिवर्तन और तीखी धूप के कारण चापाकल जवाब देने लगा है। सुबह होते ही यहां की महिलाएं चापाकल पर पानी के लिए जमा हो जाती है। ग्रामीण चांदो देवी, ममता कुमारी, पूजा देवी, शोभा देवी, बुधनी देवी, रंजु देवी, मीणा देवी, सुमित्रा देवी आदि ने कहा कि गर्मी के शुरूआती दौर में ही पानी की किल्लत शुरू हो गई है। करीब तीन सौ की आबादी पर मात्र एक सरकारी चापाकल है, जहां महिलाएं सुबह से ही लाइन में लग जाती है। वार्ड नंबर 05 में हर घर नल जल योजना भी है, लेकिन कायदे से कभी पानी नहीं मिला है। यहां पानी की समस्या शुरू से कायम है। टोला में चापाकल और एक...