लखीसराय, नवम्बर 26 -- चानन, निज संवाददाता। महादलित टोला कुराव में बसे सैकड़ों महादलित परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। सरकार महादलित टोला में विकास करने की बात करती है, लेकिन हुक्मरानों की लापरवाही से गांव का समुचित विकास संभव नहीं हो सका है। भलूई पंचायत के महादलित टोला कुराव वार्ड नं.05 में स्थित है। यहां चार साल पहले पानी टंकी लगाया गया, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है। गर्मी के सीजन में यहां पानी जुटाना मुश्किल हो जाता है। सकून देने वाली बात यह है कि पास से गुजरी कुंदर-बन्नु बगीचा नहर में पानी रहने से वर्तमान में उतनी दिक्कत नहीं है। ग्रामीण चांदो देवी, ममता कुमारी, पूजा देवी, शोभा देवी, बुधनी देवी, रंजु देवी, मीणा देवी, सुमित्रा देवी आदि ने कहा कि गर्मी के शुरूआती दौर से ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। करीब पांच सौ की आबादी पर मात...