बांका, अगस्त 2 -- बांका, एक संवाददाता। शुक्रवार को पुर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र अंर्तगत बांका प्रखंड कझिया, पलियार , अम्बा, कुरावा सहित एक दर्जन गांव दौरा किया। इस दौरान कझिया पंचायत के ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री से कुरावा दुर्गा मंदिर के मेला परिसर का जीर्णोद्धार करने की मांग रखी। जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल ने विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को बुलाया और उनको अभिलंब मेला परिसर का सर्वे कर जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। कझिया के ग्रामीणों ने एक सड़क की भी मांग रखी जो नहर से जुड़ता जिससे लोगों की आवाजाही काफी होती है उस मांग को प्राथमिकता के सूची में रख कर पूर्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य के अधिकारियों को इसकी सूचना दी जायेगी। जल्द ही इस सड़क...