एटा, जुलाई 12 -- श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा डायवर्ट किए गए दो प्रमुख मार्गों पर चलने वाली रोडवेज बसें शनिवार से सोमवार तक अन्य रूटों से होकर गंतत्व स्थानों तक पहुंचेगी। इससे यात्रियों को किराया अधिक देने के साथ सफर भी लंबा करना पड़ेगा। कांवड़ यात्रा के चलते जिला प्रशासन ने एटा-टूंडला मार्ग एवं एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर सभी प्रकार के बड़े एवं भारी वाहनों को लगातार तीन दिन के लिए प्रबंधित कर दिया गया है। जबकि छोटे हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। ऐसे में एटा-आगरा के बीच अपडाउन करने वाली एटा डिपो की सभी बसों को संचालित करने के लिए रोडवेज उच्चाधिकारियों ने दूसरा रूट तय कर लिया है। इसी प्रकार शिकोहाबाद रोड पर भी डिपो अधिकारियों द्वारा तय किए गए रूट के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। शनिवार को एट...