रामपुर, मार्च 12 -- मुकद्दस माहे रमजान में कुरान-ए-पाक के मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार रात घेर हसन खां स्थित मदरसा वजीह उलूम में कलाम-ए-पाक मुकम्मल हुआ। जामा मस्जिद के इमाम मौलवी फैजान खां ने मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ कराई। मौलवी मोहम्मद फैजान खां ने तरावीह की नमाज में तीन पारे सुनाए। कलाम-ए-पाक मुकम्मल होने के बाद में दुआ कराई। इसके अलावा शहर की मुख्य मस्जिदों में तरावीह पढ़ाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दस रोजे पूरे होने के साथ ही माहे रमजान का दूसरा अशरा शुरू हो जाएगा। जिसमें इबादत का अपना बड़ा सवाब बताया गया है। इस दौरान डा. शायर उल्ला खां, मुकर्रम रजा इनायती, आमिर मियां एडवोकेट, काशिफ एडवोकेट सहित अन्य अकीदतमंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...