सासाराम, दिसम्बर 21 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मरकजी मदरसा रूहुल मुस्लेमीन नील कोठी डेहरी में दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुरान मुकम्मल करने वाले 70 बच्चों के सिर पर दस्तार (पगड़ी) बांधी गई। मुख्य अतिथि के रूप में दारूल उलूम लखनऊ से आए मौलाना खालिद गाजीपुरी नदवी व अन्य उलेमाओं ने बच्चों के सिर पर पगड़ी बांधी। साथ इल्म-ए-दीन की राह पर आगे बढ़ने की नसीहत दी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ उनके माता-पिता व शहरवासी भी मौजूद थे। मदरसे के बच्चों ने नातशरीफ पढ़ा। साथ ही उलेमाओं ने कुरआन व हदीस के बारे में लोगों को बताया। वहीं पैगंबरे इस्लाम मोहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम की जिंदगी के बारे में लोगों को बताया। साथ ही उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की गई। उलेमाओं ने वहां उपस्थित लोगों नमाज के बारे में जानकार...