रामपुर, दिसम्बर 15 -- नगर के मोहल्ला भब्बलपुरी स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया अरबिया रहमानिया में तकमील ए कुरान के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कुरान हिफ्ज़ करने वाले तीन छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुफ्ती अशरफ ने कहा कि जीवन के सभी समस्याओं का समाधान कुरान पाक में है। कुरान में पूरी दुनिया के लिए शांति का संदेश दिया गया है। उन्होंने लोगों से रोजाना कुरान की तिलावत करने, इसे पढ़ने, सुनने और उस पर अमल करने की अपील की। साथ ही कहा कि हर घर से कुरान से लगाव की आवाज आनी चाहिए। मदरसे के पूर्व मोहतमिम और जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जलीस अहमद ने कुरान की फजीलत बताते हुए कहा कि इसे पढ़ने से दिल को सुकून, शांति और खुशी मिलती है। इस मौके पर मदरसे के तीन छात्रों मोहम्मद असद बिन नफासत अली, मोहम्मद साकिब बिन ...