नोएडा, मई 3 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने एक व हाथ से कागज पर कुरान लिख उसे जलाया और तौहीन करने की कोशिश की। इतना ही नहीं वीडियो में वह कुरान और मुसलमानों को लेकर भड़काऊं बातें करता भी नजर आ रहा है। शख्स नोएडा का है और उसका नाम देव गुर्जर के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने इसे हिरासत में ले लिया है। वीडियो में ये शख्स एक कागत पकड़े हुए हैं और उस पर हाथ से कुरान लिखा हुआ है। वह कागज में से कुरान की आयतों का अर्थ बताते नजर आ रहा है और भड़काऊ बाते कर रहा है। वीडियो में शख्स कहता है कि मैं कुरान में पढ़कर बताऊंगा कि हिन्दुओं के बारे में इन लोगों ने क्या लिखा है। उसने कहा, जब हराम के महीने गुजर जाएं, काफिरों को जहां कही पाओ, इन्हें मारो, इन्हें पकड़ों और हर समय घात लगाओ। अगर काफिर इस्लाम कबूल क...