संभल, नवम्बर 5 -- संभल। मॉर्डन शिक्षा के साथ कम उम्र में ही शहर के बच्चे दीनी तालीम हासिल कर नाम रोशन कर रहे हैं। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी सय्यद आदिल अली और उनके भाई सय्यद आर्शील अली ने कुराने पाक मुकम्मल करके सभी को हैरान कर दिया। दस्तारबंदी के मौके पर लोगों ने दोनों भाइयों के पगड़ी बांधकर मुबारकबाद दी और मिठाई तकसीम की गई। बढ़ वाली मस्जिद के इमाम मौलाना वसीम अकरम ने सय्यद आदिल और सय्यद अर्शील को कुराने पाक पढ़ाया। दोनों भाइयों के कुराने पाक को मुकम्मल करने पर उनके माता पिता और चाहने वालों में खुशी का माहौल है। मंगलवार को सम्पन्न हुए दस्तारबंदी के कार्यक्रम में मोहल्ला कोट गर्बी स्थित बढ़ वाली मस्जिद के इमाम मौलाना वसीम अकरम ने आदिल और अर्शील को पगड़ी बांधकर उनकी दस्तरबंदी की। उन्होंने कहा कि जिंदगी का बुनियादी मकसद तालीम हासिल क...