मुंगेर, जून 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शुक्रवार को कुरानखानी के साथ ही तीन दिवसीय जमालशाह बाबा का सालाना 378वां उर्स शुरू हो गया। सुबह में बाबा के मजार पर पवित्र ग्रंथ कुरानशरीफ की तिलवात की गयी। वहीं नमाज व दुआ का दौर जारी रहा। इस बावत जमालशाह बाबा मजार के नए गद्दीनशीन मो. साबिरउद्दीन नियाजी ने बताया कि हरसाल की तरह इसबार भी बकरीद के 22वें रोज यानि 22 जून (रविवार) को ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र स्थित बाबा का दरगाह पर 378वां सालाना उर्स का आयोजन पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सालाना उर्स मनाने का इस्लामिक रीति-रिवाज के अनुसार तीन तक जारी रहेगा। इस सालाना उर्स में देश के कोने-कोने से हर धर्म के श्रद्धालु जुटेंगे। उन्होंने कहा कि आज यानि 21 जून (शनिवार) को मिलादुन्नबी और कल यानि 22 जून (रविवार) को नवी का जलसा, नाथ शरीफ, नातिया कलाम, गुशुल, दुआ-फ...